गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Zomato girl's challan issued in Indore
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (11:45 IST)

जानिए इंदौर की जोमैटो गर्ल की सचाई, क्यों कटा चालान?

जानिए इंदौर की जोमैटो गर्ल की सचाई, क्यों कटा चालान? - Zomato girl's challan issued in Indore
Indore News। इंटरनेट मीडिया पर 3 सप्ताह पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें इंदौर की एक लड़की स्पोर्ट्स बाइक पर फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी करने वाले की वेशभूषा में दिखी थी। इस वायरल रील में वह लड़की बिना हेलमेट दिख रही थी
 
इंदौर पुलिस ने अब इस मामले ने शनिवार को यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है। लड़की पल्लवी चौधरी का बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 300 रुपए का चालान काटा गया। पल्लवी जोमैटो में काम नहीं करती है। उसने यातायात पुलिस से लिखित में माफी मांगी है।
 
इस मामलेमें 17 अक्टूबर को जोमैटो के एमडी और सीईओ दीपिंदर गोयल ने इंटरनेट मीडिया पर साफ किया था कि हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि इस वीडियो से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम बिना हेलमेट बाइकिंग का समर्थन नहीं करते हैं और हमारे पास 'इंदौर मार्केटिंग प्रमुख' नहीं है।
 
Edited by: Ravindra Gupta