मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 10 Heart Attack Deaths Reported In Just 24 Hours At Navratri Garba Celebrations In Gujarat
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (12:08 IST)

Navratri : गुजरात में 24 घंटे में गरबा के दौरान हार्टअटैक से 10 की मौत, 1100 इमरजेंसी कॉल, सरकार ने घोषित किया अलर्ट

Navratri : गुजरात में 24 घंटे में गरबा के दौरान हार्टअटैक से 10 की मौत, 1100  इमरजेंसी कॉल, सरकार ने घोषित किया अलर्ट - 10 Heart Attack Deaths Reported In Just 24 Hours At Navratri Garba Celebrations In Gujarat
Navratri Garba Celebrations In Gujarat : गुजरात में नवरात्रि में गरबे की धूम देखते ही बनती है। लोग गरबा कर देवी की आराधना करते हैं। इन सबके बीच गरबे के दौरान हार्ट अटैक से हो रही मौतों की खबर डराने वाली है। मीडिया खबरों के मुताबिक बीते 24 घंटे में गरबा के दौरान हार्ट अटैक आने से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
हालांकि इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है। सभी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। 
 
पिछले कुछ समय से तेजी से बढ़ती ऐसी घटनाओं ने लोगों को डरा दिया है। गरबा के दौरान हुई इन घटनाओं से एक्सपर्ट भी चिंतित हैं।
 
गरबों के दौरान 1100 से ज्यादा इमरजेंसी कॉल्स भी आए। मीडिया खबरों के मुताबिक बीते 6 दिनों में हृदय संबंधी समस्याओं के लिए 521 इमरजेंसी कॉल और सांस फूलने की समस्या के लिए 609 कॉल एम्बुलेंस सेवाओं के पास किए गए।

सरकार ने घोषित किया अलर्ट : हृदय संबंधी समस्याओं में अचानक बढ़ोतरी के बाद सरकार ने भी अलर्ट घोषित कर दिया है। सरकार ने ऐसे आयोजनों के आयोजकों से सभी जरूरी कदम उठाने को भी कहा है। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि अगर लोग अस्वस्थ महसूस करते हैं तो उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो।  Edited by:  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
'ऑपरेशन अजय' के तहत इजराइल से 143 लोगों की भारत वापसी