गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel- Hamas War update
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (08:41 IST)

Israel- Hamas War update : इजराइल ने हिज्बुल्ला के 8 कमांडर्स को किया ढेर, 143 भारतीय स्वदेश लौटे

Israel Hamas war
इजराइल- हमास युद्ध का आज 17वां दिन दिन है। दोनों में हमले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पेश है घमासान युद्ध से जुड़ा हर अपडेट- 


08:37 AM, 23rd Oct
हिजबुल्ला के 8 लड़ाके ढेर
IDF प्रवक्ता ने घोषणा की कि सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। वहीं एक निगरानी चौकी पर भी हमला किया गया है। इसके अलावा एक फाइटर प्लेन ने लेबनानी सीमा पर सक्रिय हिजबुल्लाह दस्ते पर हमला किया और उसके पास मौजूद हथियारों को नष्ट कर दिया। हिजबुल्ला के 8 लड़ाके किए ढेर।

08:36 AM, 23rd Oct
143 भारतीय लौटे : इजराइल से रविवार को नेपाल के दो नागरिकों सहित 143 लोगों को भारत लाया गया। हमास-इजराइल युद्ध के मद्देनजर भारत लौटने की इच्छा जताने वाले भारतीयों की इजराइल से सकशुल वापसी के लिए केंद्र सरकार ने 11 दिन पहले 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया था।
ये भी पढ़ें
Weather Updates: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में वर्षा की संभावना, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम