शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel airstrikes on school in Gaza
Last Modified: काहिरा , गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (22:35 IST)

इसराइल ने गाजा में स्कूल पर किए हवाई हमले, 28 लोगों की मौत, 54 अन्य घायल

इसराइल ने गाजा में स्कूल पर किए हवाई हमले, 28 लोगों की मौत, 54 अन्य घायल - Israel airstrikes on school in Gaza
Israel-Gaza War : मध्य गाजा पट्टी में विस्थापित व्यक्तियों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर गुरुवार अपराह्न इसराइली हवाई हमले में कम से कम 28 फिलिस्तीनी मारे गए और 54 अन्य घायल हो गए। एम्बुलेंस कर्मियों और नागरिक सुरक्षा तंत्र ने बच्चों और महिलाओं सहित कई लोगों के शव बरामद किए, जिनमें से कुछ के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि उसकी टीमों ने दीर अल-बलाह शहर में पीआरसीएस मुख्यालय के पास स्थित राफिदा स्कूल को इसराइली सेना द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद हताहतों की मदद की।
चिकित्साकर्मियों ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मियों और नागरिक सुरक्षा तंत्र ने बच्चों और महिलाओं सहित कई लोगों के शव बरामद किए, जिनमें से कुछ के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। इस बीच, इसराइली सेना ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसने दीर अल-बलाह में राफिदा स्कूल के परिसर में एक कमांड और नियंत्रण केंद्र के अंदर आतंकवादियों को निशाना बनाकर सटीक हमला किया।
सेना ने बताया कि इस केंद्र का इस्तेमाल इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के सैनिकों और इसराइल के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया गया था। उसने हमास पर नागरिक आबादी के भीतर से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के जोखिम को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए, जिसमें गोला-बारूद का सटीक उपयोग, हवाई निगरानी और अतिरिक्त खुफिया जानकारी (हमले से पहले) शामिल हैं।
गाजा में संघर्ष सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इसराइल पर हमास के हमले के कारण शुरू हुआ, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 बंधक बनाए गए थे। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, हमास के हमले के जवाब में गाजा में चल रहे इसराइली सैन्य अभियानों में 42,065 लोगों की मौत हुई है और 97,886 अन्य घायल हुए हैं। (एजेंसी)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Maharashtra : चुनाव से पहले शिंदे सरकार का बड़ा दांव, गैर-क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाने की मांग