गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iraq, suicide attack, suicide bomb blast, Iraqi army
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (19:06 IST)

इराक में तिहरा आत्मघाती हमला, 11 सैनिकों की मौत

International News
बगदाद। इराक के एक प्रांतीय प्रवक्ता ने बताया कि तिहरे आत्मघाती बम विस्फोट में सुरक्षाबलों के 11 सदस्य मारे गए।
 
सलाहुद्दीन प्रांत के पुलिसबल के प्रवक्ता कर्नल मोहम्मद अल-जबूरी ने कहा कि शनिवार को सुबह 3 आतंकवादियों ने विस्फोटक लदे अपने वाहनों से एक जांच चौकी में टक्कर मार दी। उन्होंने साथ ही बताया कि इस हमले में 34 सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रमुख और प्रांतीय सुरक्षा समिति के प्रमुख के दौरे के समय यह हमला हुआ। इस घटना में दोनों को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अतीत में आईएस आतंकवादी इस तरह के कई हमलों की जिम्मेदारी का दावा कर चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बम विस्फोट के बाद इमाम ने की यह अपील...