• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. bomb blast, Imam, America, violence
Written By
Last Updated : रविवार, 25 सितम्बर 2016 (01:02 IST)

बम विस्फोट के बाद इमाम ने की यह अपील...

International news
एलिजाबेथ (अमेरिका)। पिछले सप्ताहांत में न्यूजर्सी और न्यूयॉर्क के हुए बम विस्फोट प्रकरणों में एक स्थानीय व्यक्ति को आरोपित किए जाने के बाद पहली जुम्मे की नमाज के बाद एक इमाम ने हिंसा के खिलाफ और प्रशासन के पक्ष में आवाज उठाई।
 
इमाम सैयद फखरुद्दीन अल्वी ने मुस्लिम कम्युनिटी सेंटर ऑफ यूनियन काउंटी में एकत्रित 100 से अधिक लोगों से अपने परिवारों एवं बच्चों को ऐसे असामाजिक तत्वों से दूर रखने के लिए चौकस रहने की अपील की।
 
मस्जिद के नेताओं ने बम हमले के संदिग्ध अहमद खान रहामी को गुमराह व्यक्ति बताया और कहा कि जो लोग चरमपंथी शिक्षा का पालन करते हैं, वे अपराधी हैं। अहमद खान अफगानिस्तान मूल का अमेरिकी नागरिक है और उसका पिता एक मस्जिद का सक्रिय कार्यकर्ता है।
 
उन्होंने कहा कि रहामी के पिता यहां अक्सर नमाज पढ़ते हैं और वह इस हफ्ते भी रहामी के गोलीबारी में घायल होने के बाद यहां आए थे। (भाषा)