सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Investigators reportedly suspect pilots mistakes led to fiery Russian plane crash
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मई 2019 (07:28 IST)

आंधी में उड़ाया विमान, पायलट की 3 गलतियों से गई 41 लोगों की जान

आंधी में उड़ाया विमान, पायलट की 3 गलतियों से गई 41 लोगों की जान - Investigators reportedly suspect pilots mistakes led to fiery Russian plane crash
मास्को। रूस में जांच अधिकारियों का मानना है कि मास्को में हुआ विमान हादसा पायलट की गलती के कारण हुआ। मास्को के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी। सूत्रों के अनुसार, इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। 
 
- सूत्रों ने समाचार पत्र कॉमरसैंट को बताया कि एयरोफ्लोट के पायलटों ने कई गलतियां कीं। उन्होंने विमान को आंधी में उड़ाया और ईंधन से भरी हुई टंकी के साथ उतरा जबकि उसे ईंधन का उपयोग कर लेना चाहिए था।
- एक अन्य सूत्र ने बिजनेस दैनिक समाचार पत्र आरबीके को बताया कि पायलटों ने कॉकपिट की एक खिड़की खोल दी जिससे आग बढ़ने में मदद मिली।
- इसके अलावा वे विमान के उतरने पर तुरंत इंजन बंद करने में नाकाम रहे।
 
जांच अधिकारी अब भी विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच कर रहे हैं और हादसे के लिए अब तक कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भोपाल के चुनावी रण में नेतागिरी की जगह बाबागिरी का बोलबाला, कर्म पर भारी कर्मकांड की सियासत