सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Niger tanker truck
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2019 (22:23 IST)

तेल बटोरना पड़ा महंगा, नाइजर में टैंकर ट्रक में हुए धमाके में 58 लोगों की मौत

Niger tanker truck। लीक हो रहा तेल बटोरना पड़ा महंगा, नाइजर में टैंकर ट्रक में हुए धमाके में 58 लोगों की मौत - Niger tanker truck
नियामे। नाइजर की राजधानी नियामे में टैंकर ट्रक में धमाका होने से 58 लोगों की मौत हो गई। ट्रक पलटने के बाद भीड़ उसमें से लीक हो रहा तेल जमा करने लग गई, उसी समय उसमें धमाका हो गया।
 
अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने सोमवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप आरएन 1 मार्ग पर रविवार रात को हुए धमाके से जले हुए ट्रक के टुकड़े, मोटरसाइकलें और मलबा सड़क पर फैल गए। आग लगने से आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा।
 
प्रेजीडेंसी ने एक बयान में कहा कि धमाके में 58 लोगों की मौत हो गई। एक स्थानीय व्यापारी ने कहा कि मोटरसाइकल चालक और लोग ट्रक के आसपास थे, जब अचानक उसमें धमाका हो गया। मैंने कम से कम 40 लोगों को मृत देखा।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग ट्रक से लीक हो रहे पेट्रोल को जमा करने की कोशिश कर रहे थे तभी धमाका हो गया। नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मदोउ इस्सोफोउ ने राजधानी में अस्पताल में कुछ घायलों का हालचाल जाना। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आर्थिक अनियमितता के मामले में रमन सिंह के दामाद से 4 घंटे तक पूछताछ