गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fire in Brazilian prison, minor deaths
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 मई 2018 (09:14 IST)

ब्राजील की जेल में लगी आग, नौ नाबालिगों की मौत

ब्राजील की जेल में लगी आग, नौ नाबालिगों की मौत - Fire in Brazilian prison, minor deaths
रियो डि जिनेरियो। ब्राजील के गोइनिया शहर में स्थित एक जेल में दंगाइयों ने एक गद्दे में आग लगा दी। इसके बाद वहां लगी आग में नौ नाबालिगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जेल में 13 से 17 वर्ष के नाबालिगों को अस्थाई तौर पर रखा जाता है।


गोएस के मानवाधिकार आयोग के वकील गिलीस सबैस्टियन गोम्ज ने बताया कि यह दंगा उस वक्त शुरू हुआ जब अधिकारी कुछ कैदियों को एक कोठरी से दूसरी कोठरी में स्थानांतरित कर रहे थे। गोम्ज नाबालिगों के परिजनों के संपर्क में हैं और उन्होंने बताया कि इस जेल की क्षमता केवल 50 लोगों की है, लेकिन इसमें 80-90 लोगों को रखा जाता है।

उन्होंने कहा, कोठरियां छोटी हैं, इनमें क्षमता से अधिक कैदियों को रखा गया है और यहां कर्मचारियों की भी भारी कमी है। सरकार ने मामले की जांच कराने और मृतकों के परिजनों को सहायता देने की घोषणा की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब छात्रों को पढ़ाएंगे सेवानिवृत्त शिक्षक