मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ronaldinho to marry to women at the same time
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 मई 2018 (19:39 IST)

स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो एक ही समय में दो महिलाओं से करेंगे शादी

स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो एक ही समय में दो महिलाओं से करेंगे शादी - Ronaldinho to marry to women at the same time
ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो दो महिलाओं से एक ही समय पर शादी करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजीलियन फुटबॉलर अपनी दोनों गर्लफ्रेंड्स प्रिसिला कोएल्हो और बीट्रिज़ सूजा से अगस्त में विवाह बंधन में बंधेंगे। 
 
ये दोनों महिलाएं पिछले साल दिसंबर से ही पूर्व बर्सिलोना स्टार के साथ उनके 5 मिलियन पाउंड के रियो डी जेनेरो मैनसन में ‘सामंजस्यपूर्ण’ रह रही हैं।
 
रोनाल्डिन्हो ने 2016 में बीट्रिज़ से डेटिंग शुरू की, लेकिन उन्होंने प्रिसिला के साथ अपने रिश्ते को जारी रखा, जो कई साल पहले शुरू हुआ था।
 
उल्लेखनीय है कि ब्राजील के विश्व कप विजेता फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने इसी साल जनवरी में फुटबाल से संन्यास लिया था। वे वर्ष 2002 में विश्वकप जीतने वाली ब्राजीलियन टीम के न केवल सदस्‍य थे बल्कि टीम को चैंपियन बनाने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान था।
चित्र सौजन्य : ट्विटर 
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : जानिए आपकी फेवरेट टीम किस ग्रुप से खेलेगी?