• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 मई 2018 (23:36 IST)

टॉप्स सूची से टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा समेत 8 खिलाड़ी बाहर

टॉप्स सूची से टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा समेत 8 खिलाड़ी बाहर - Sania Mirza
नई दिल्ली। स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को 5 पहलवानों और 2 मुक्केबाजों समेत खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) सूची से बाहर कर दिया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा बुधवार को जारी सूची में इसकी जानकारी दी गई।
 
 
सानिया के बाहर होने की उम्मीद थी, क्योंकि वे मां बनने वाली हैं। 2 ट्रैक एवं फील्ड एथलीट ए. धारून और मोहन कुमार को सरकार की इस योजना में शामिल किया गया है। प्रवीण राणा, सत्यव्रत कादियान, सुमीत, ललिता और सरिता 5 पहलवान हैं जिन्हें सूची से बाहर किया गया है जबकि मुक्केबाज एल. देवेंद्रो सिंह और एस. सरजूबाला पर भी गाज गिरी है।
 
7 स्पर्धाओं के 41 खिलाड़ियों को ओलंपिक खेल तक टॉप्स का फायदा मिलेगा जिसमें से 14 निशानेबाजी, 10 बैडमिंटन, 6 मुक्केबाजी, 4 कुश्ती और 2-2 एथलेटिक्स, तीरंदाजी और भारोत्तोलन से हैं। 3 ट्रैक एवं फील्ड एथलीट लिली दास, संजीवनी यादव और तेजस्विनी शंकर को पहले 2020 टोकियो ओलंपिक तक इस सूची में रखा गया था लेकिन अब उन्हें एशियाई खेलों तक कर दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल 11 : कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स मैच के हाईलाइट्स