कोलकाता। अपने गेंदबाजों के हैरतअंगेज प्रदर्शन के बूते पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में 25 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने का हक प्राप्त कर लिया। कोलकाता की टीम ईडन गार्डन में ही हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। आज कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। इस मैच हाईलाइट्स...
लिमिनेटर में कोलकाता ने राजस्थान को 25 रन से हराया
क्वालीफायर-2 में अब होगा हैदराबाद से मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी
क्लासेन 18 और गौतम 9 रन पर नाबाद रहे
कोलकाता की ओर से पीयूष चावला ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए
राजस्थान को 6 गेंदों में 34 और अंतिम गेंद पर 30 रन चाहिए थे
राजस्थान को 12 गेंदों में 40 रन की जरूरत
राजस्थान के हाथ से मैच फिसला, चौथा विकेट आउट
स्टुअर्ट बिन्नी को 0 पर प्रसिद्ध कृष्ण ने आउट किया
18 ओवर में राजस्थान का स्कोर 130/4
प्रसिद्ध कृष्ण ने 18वें ओवर में केवल 3 रन दिए और 1 विकेट लिया
राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, रहाणे आउट..
अजिंक्य रहाणे को कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर लपका
रहाणे ने 41 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली
14.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 109/2
राजस्थान को अब 35 गेंदों पर जीत के लिए 61 रनों की जरूरत
12 ओवर में राजस्थान का स्कोर 91/1
अजिंक्य रहाणे 41 और संजू सैमसन 34
राजस्थान को जीत के लिए 48 गेंदों पर 74 रनों की जरूरत
राजस्थान का पहला विकेट गिरा...
राहुल त्रिपाठी (20) को पीयूष चावला ने अपनी ही गेंद पर लपका
5.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 47/1
5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 47/0
अजिंक्य रहाणे 26 और राहुल त्रिपाठी 20 पर नाबाद
राजस्थान को जीत के लिए 90 गेंदों पर 123 रनों की जरूरत
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य
दिनेश कार्तिक ने जड़ा अर्धशतक
आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर बनाए 49 रन
रसेल ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए
कोलकाता का सातवां विकेट गिरा
सीयर्स को लॉफलिन की गेंद पर ऑर्चर ने लपका
19.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 167/7
कोलकाता का छठा विकेट गिरा
दिनेश कार्तिक 38 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट
17.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर 135/6
16 ओवर में कोलकाता का स्कोर 116/5
दिनेश कार्तिक 44 और आंद्रे रसेल 8 पर नाबाद
कोलकाता का पांचवा विकेट गिरा
शुभमन गिल 28 रन पर ऑर्चर का शिकार
14.2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 106/5
14 ओवर में कोलकाता का स्कोर 102/4
दिनेश कार्तिक 43 और शुभमन गिल 24 पर नाबाद
श्रेयस गोपाल ने 14वें ओवर में 20 रन लुटाए
कोलकाता का चौथा विकेट गिरा
क्रिस लिन श्रेयस गोपाल की गेंद पर 18 रन बनाकर आउट
8 ओवर में कोलकाता का स्कोर 51/4
5 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 32/3
क्रिस लिन 10 और दिनेश कार्तिक 5 रन पर नाबाद
कोलकाता नाइटराइडर्स का तीसरा विकेट गिरा
ऑर्चर की गेंद पर नीतीश राणा 3 रन पर आउट
3.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 24/3
कोलकाता नाइटराइडर्स का दूसरा विकेट गिरा
रॉबिन उथप्पा को 3 रन पर गौतम ने अपनी ही गेंद पर लपका
2.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर 17/2
कोलकाता नाइटराइडर्स को पहले ही ओवर में झटका
गौतम की गेंद पर सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण आउट
सुनील नारायण को दूसरी ही गेंद पर क्लासेन ने लपका
0.2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 4/1
कोलकाता के सुनील नारायण आईपीएल में 50 विकेट से सिर्फ 2 विकेट दूर
लसित मलिंगा ने वानखेड़े स्टेडियम में 50 से ज्यादा विकेट लिए थे
आईपीएल 2018 में कोलकाता ने दो बार राजस्थान को हराया है
राजस्थान की टीम 2008 के बाद से ईडन गार्डन पर कभी नहीं जीत पाई
ईडन गार्डन पर 6 मैच हुए हैं, जिनमें कोलकाता ने 5 और राजस्थान ने 1 मैच जीता