रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL-11 Live Scores, Chennai Superkings
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 मई 2018 (00:30 IST)

आईपीएल-11 : चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स...

आईपीएल-11 : चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स... - IPL-11 Live Scores, Chennai Superkings
मुंबई। फाफ डू प्लेसिस के नाबाद 67 रनों के बूते पर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सातवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। दो बार के आईपीएल चैम्पियन चेन्नई ने आज दिलों की धड़कनों को कई गुना बढ़ा देने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराया। चेन्नई और हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स... 
 


फाफ डू प्लेसिस ने विजयी छक्का जड़ा
चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के फाइनल में
चेन्नई ने 19.1 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन बनाए
फाफ डू प्लेसिस 67 रनों पर और शार्दुल ठाकुर 15 रनों पर नाबाद
चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंदों पर 6 रन की दरकार 
 
12 गेंदों में चेन्नई जीत से 23 रन दूर
फाफ डू प्लेसिस 60 और शार्दुल ठाकुर 0 पर नाबाद
 
हरभजन सिंह के रुप में चेन्नई का आठवां विकेट गिरा
हरभजन 2 रन पर रन आउट हो गए
17.5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 113/8 
 
17 ओवर चेन्नई का स्कोर 92/7
चेन्नई को 18 गेंदों में जीत के लिए 43 रनों की दरकार
फाफ डू प्लेसिस 41 और हरभजन सिंह 1 पर नाबाद
सिद्धार्थ कौल ने 17वें ओवर में केवल 4 रन दिए 
 
15 ओवर में चेन्नई का स्कोर 92/7
फाफ डू प्लेसिस 38 और 0 पर नाबाद
चेन्नई जीत के लिए 30 गेंदों पर 48 रन चाहिए
चेन्नई का सातवां विकेट गिरा...
दीपक चहर संदीप की गेंद पर ब्रेथवेट के हाथों आउट
15 ओवर में चेन्नई का स्कोर 92/7
 
14 ओवर में चेन्नई का स्कोर 80/6
फाफ डू प्लेसिस 33 और चहर 3 पर नाबाद
चेन्नई को जीत के लिए 36 गेंदों पर 60 रनों की जरूरत
इस मैच को देखने के लिए फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह भी मौजूद
 
चेन्नई बुरी तरह घिरा, छठा विकेट भी गंवाया... 
संदीप शर्मा ने जडेजा (3) को अपनी ही गेंद पर लपका
12.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 62/6
 
चेन्नई सुपरकिंग्स का पांचवां विकेट गिरा... 
ब्रावो को राशिद की गेंद पर धवन ने लपका
ब्रावो केवल 7 रन का ही योगदान दे सके 
11.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 57/5
 
11  ओवर में चेन्नई का स्कोर 56/4 
फाफ डू प्लेसिस 15 और ब्रावो 7 पर नाबाद 
 
10 ओवर में चेन्नई का स्कोर 50/4 
फाफ डू प्लेसिस 13 और ब्रावो 3 पर नाबाद 
हैदराबाद के गेंदबाजों का बल्लेबाजों पर शिंकजा 
 
चेन्नई सुपरकिंग्स का बहुत बड़ा विकेट गिरा, धोनी आउट
राशिद खान ने धोनी (9 रन, 18 गेंद) के डंडे बिखेर दिए
7.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 39/4 
फाफ डू प्लेसिस 5 रन बनाकर नाबाद
नए बल्लेबाज के रूप में ब्रावो पहुंचे 
 
चेन्नई के दो विकेट लगातार गिरे... 
सिद्धार्थ कौल ने रैना और रायुडू के डंडे बिखेरे
सुरेश रैना 22 और रायुडू 0 पर आउट
चौथे ओवर में कौल ने 4 रन देकर 2 विकेट लिए 
4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 24/3 
 
3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 20/1 
सुरेश रैना 18 और फाफ डू प्लेसिस 1 पर नाबाद 
 
चेन्नई की भी बेहद खराब शुरुआत
हैदराबाद की तर्ज पर चेन्नई का भी पहला विकेट पहले ओवर में गिरा
शेन वॉटसन को भुवनेश्वर ने अपना शिकार बनाया
0.5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 0/1 
 
हैदराबाद ने चेन्नई को जीत के लिए दिया 140 का लक्ष्य
कार्लोस ब्रेटथेट 43 पर नाबाद रहे
ब्रेथवेट ने 28 गेंदों पर लगाए 4 छक्के और 1 चौका
हैदराबाद ने सातवां विकेट भुवनेश्वर (7) का गंवाया
मैच की अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर कुमार रन आउट
हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर बनाए 139 रन
अंतिम 18 गेंदों पर हैदराबाद ने कूटे 41 रन 
 
18 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 115/6
ब्रेथवेट ने शार्दुल ठाकुर की पहली दो गेंदों पर उड़ाए
ब्रेथवेट 23 और भुवनेश्वर कुमार 5 रन पर नाबाद  
 
17 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 98/6 
कार्लोस ब्रेथवेट 8 और भुवनेश्वर कुमार 4 पर नाबाद
 
हैदराबाद का छठा विकेट गिरा
यूसुफ पठान 29 गेंदों पर 24 रन पर आउट 
15 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 88/6
 
14 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 80/5 
यूसुफ पठान 19 और कार्लोस 2 रन पर नाबाद
यूसुफ पठान पर अब बड़ी जिम्मेदारी आ गई है 
 
हैदराबाद को पांचवां झटका, मनीष पांडे आउट
जडेजा ने मनीष पांडे (8) का कैच खुद की गेंद पर लपका 
11.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 69/5
 
हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा...
शाकिब 12 रन पर ब्रावो का शिकार
धोनी ने शाकिब का कैच लपकने में कोई गलती नहीं की 
6.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 50/4
 
हैदराबाद को बहुत बड़ा झटका...विलियमसन आउट
केन विलियमसन के रूप में शार्दुल ने बहुत बड़ी मछली फंसाई
24 रन पर विलियमसन धोनी के दस्तानों में समाए
5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 41/3 
 
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा... 
श्रीवत्स गोस्वामी 12 रन बनाकर आउट
लुंगी ने गोस्वामी को अपनी ही गेंद पर लपका
3.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 34/2 
 
2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 18/1 
केन विलियमसन 13 और श्रीवत्स गोस्वामी 5 पर नाबाद 
 
1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 12/1 
केन विलियमसन 12 और श्रीवत्स गोस्वामी 0 
 
सनराइजर्स हैदराबाद की बेहद खराब शुरुआत
पहली ही गेंद पर बहुत कीमती विकेट गंवाया
शिखर धवन को दीपक चहर ने बोल्ड कर दिया
0.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर बगैर रन के 1 विकेट 
 
आईपीएल-11 में चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते
आईपीएल में चेन्नई की टीम रिकॉर्ड नौंवी बार प्लेऑफ में पहुंची
महेंद्र सिंह धोनी नौ प्लेऑफ में कप्तानी करने वाले एकमात्र कप्तान
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : चेन्नई सुपरकिंग्स : अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और लुंगी एंगिडी।
 
सनराइजर्स हैदराबाद : शिखर धवन, श्रीवत्स गोस्वामी, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।