शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL-11, Chennai Super Kings, Kings XI Punjab
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मई 2018 (01:44 IST)

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब मैच की खास बातें

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब मैच की खास बातें - IPL-11, Chennai Super Kings, Kings XI Punjab
पुणे। आईपीएल 2018 के चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की टीम 19.4 ओवर में 153 रनों धराशायी हो गई और चेन्नई को 154 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 5 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। जाने इस मैच के मुख्य बिंदु...

 
* चेन्नई के लुंगी नगडी ने 4 ओवर में 10 रन देकर पंजाब के 4 विकेट झटके 
* करूण नायर ने 26 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए
* फिर नहीं चला पंजाब से क्रिस गेल का बल्ला, लुंगी नगडी ने किया शून्य पर आउट
* पंजाब के मनोज तिवारी और डेविड मिलर ने चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े
* किंग्स इलेवन पंजाब ने पावर-प्ले में 3 विकेट गंवाकर 29 रन बनाए
* चेन्नई से ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर ने अपनी टीम के लिए 2-2 विकेट लिए   
* पंजाब से अंकित राजपूत और कप्तान रविचंद्रन आश्विन ने अपनी टीम के लिए 2-2 विकेट लिए       
* सुरेश रैना 48 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 और कप्तान महेंद्रसिंह धोनी 16 रन बनाकर नाबाद रहे
* दोनों ही टीमों की और से कुल 15 छक्के लगे, जिसमें से पंजाब ने 8 और चेन्नई ने 7 छक्के लगाए