रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL, IPL-11, Rules
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 मई 2018 (00:28 IST)

इन नए नियमों के तहत खेला जा रहा है आईपीएल 11 का सीजन

इन नए नियमों के तहत खेला जा रहा है आईपीएल 11 का सीजन - IPL, IPL-11, Rules
आईपीएल-11 का यह सीजन बेहद रोमांचक दौर से गुजर रहा है। इस सीजन का दर्शक भरपूर मजा उठा रहे है। इस सीजन में काफी सारे नए नियम शामिल हुए थे। क्या आप जानते हैं इन नियमों के बारे में, यदि नहीं तो जान लीजिए... 

मिड सीजन ट्रांसफर : इस नए नियम के तहत सिर्फ विदेशी और अनकैप्ड खिलाड़ी ही आएंगे हालांकि भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इस नए नियम के अनुसार 25वें मैच के बाद अनकैप्ड और विदेशी खिलाड़ी दूसरी टीमों में ट्रांसफर हो सकता है। दोनों टीमों के आपसी सहमति से ऐसा हो सकता हैं। बता दें कि इस नियम के तहत वही विदेशी खिलाड़ी ट्रांसफर हो सकते हैं जिसने सिर्फ 2 या उससे कम मैच खेले हो।
टीमों के पास अपनी दो-दो जर्सियां : इस बार आईपीएल टीमों के पास अपनी दो-दो जर्सियां होंगी, एक जर्सी टीमों के घरेलू मैदान के लिए और एक जर्सी विपक्षी टीम के मैदान के लिए प्रयोग होगा। फुटबॉल में इस तरीके का बदलाव होता आया, अब क्रिकेट में भी ऐसा होने जा रहा है।
आईपीएल में पहली बार होगा डीआरएस का इस्तेमाल : आईपीएल के 11वें सीजन में पहली बार डीआरएस सिस्टम का प्रयोग होने जा रहा है। हर टीम को एक पारी में एक रिव्यू मिलेगा यानि इसके तहत आप अम्पायर के फैसले को पलट सकते हैं। टी-20 क्रिकेट में पहली बार डीआरएस का प्रयोग 2017 में पीएसएल टूर्नामेंट में हुआ था। 
वर्चुअल रिएलिटी टेक्नोलॉजी : इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप घर बैठे की स्टेडियम का मजा ले पाएंगे। मैदान पर किस एंगल से आपको मैच देखना है ये फैसला अब आप घर और ऑफिस में बैठे ही ले सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए आपको HOTSTAR पर जाकर VR बॉक्स को ऑन करना होगा।
ये भी पढ़ें
143 यात्रियों को लेकर जा रहे एयर इंडिया के विमान को आपात स्थिति में मुंबई में उतारा