रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 मई 2018 (00:29 IST)

143 यात्रियों को लेकर जा रहे एयर इंडिया के विमान को आपात स्थिति में मुंबई में उतारा

143 यात्रियों को लेकर जा रहे एयर इंडिया के विमान को आपात स्थिति में मुंबई में उतारा - Air India
मुंबई। गोवा से 143 यात्रियों को लेकर जा रहे एयर इंडिया के विमान को हाइड्रोलिक विफलता के कारण आपात स्थिति में यहां उतारना पड़ा। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात 8.30 बजे के बाद विमान के आपात स्थिति में उतरने के बाद हवाई अड्डे पर पूरी तरह आपात स्थिति को लागू कर दिया गया।
 
 
प्रवक्ता ने बताया कि इसे सुरक्षित उतार लिया गया। इसमें 143 लोग सवार थे। हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि विमान के आपात स्थिति में उतरने के बाद मुख्य रनवे को बंद कर दिया गया था जिसे रात 9 बजकर 40 मिनट पर दोबारा शुरू कर दिया गया। इस दौरान विमानों के परिचालन के लिए दूसरे रनवे का इस्तेमाल किया गया।
 
मुंबई हवाई अड्डा देश में दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जहां से रोज 980 विमानों का परिचालन होता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सानिया मिर्जा से सीएसई नाराज, दी भ्रामक विज्ञापन से दूर रहने की सलाह