शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China
Written By
Last Modified: बीजिंग , रविवार, 13 मई 2018 (11:14 IST)

चीन ने पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत परीक्षण के लिए उतारा

चीन ने पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत परीक्षण के लिए उतारा - China
बीजिंग। चीन ने अपना पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत रविवार को समंदर में परीक्षण के लिए उतार दिया। सरकारी 'चाइना डेली' ने एक संक्षिप्त रिपोर्ट में बताया कि पूरी तरह से देश में ही विकसित किया विमानवाहक पोत रविवार सुबह समुद्र में रवाना हो गया, जहां इसको परखा जाएगा।
 
 
चीन ने अप्रैल 2017 में दूसरा विमानवाहक पोत लॉन्च किया था। इससे पहले उसने 2012 में पहले पोत लिआओनिंग को अपनी नौसेना में शामिल किया था। यह सोवियत संघ में बना पोत है जिसको दुरुस्त करके शामिल किया गया था। लिआओनिंग अभी सेवा में है लेकिन इसका इस्तेमाल अधिकतर उन नए पोतों के शोध और उनमें सुधारों के लिए होता है जिनका निर्माण करने का चीन इरादा रखता है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन शंघाई में अपना तीसरा विमानवाहक पोत बना रहा है। देश ने विवादित दक्षिण चीन सागर के साथ-साथ हिन्द महासागर से संचालित होने के लिए 2030 तक 4 विमानवाहक पोत की योजना बनाई है। कुछ रिपोर्टें कहती हैं कि चीन परमाणु विमानवाहक पोत बनाने की भी योजना बना रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तेल के खेल में मोदी सरकार ने लूटे 19 लाख करोड़, शरद यादव का बड़ा आरोप