विश्व कप की यादों को ताजा करेगा आयरलैंड-पाकिस्तान टेस्ट
डबलिन। आयरलैंड शुक्रवार को यहां मालाहाइड में अपने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर करने के इरादे से उतरेगा। आयरलैंड के कई खिलाड़ी हालांकि कैरेबिया में हुए 2007 विश्व कप की उस टीम के सदस्य रहे हैं, जिसने जमैका में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था और खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे एक बार फिर उलटफेर करने में सक्षम हैं।
आयरलैंड की उस टीम में अंशकालिक क्रिकेटर थे जिसमें से कुछ शिक्षक, किसान और डाक विभाग में काम करने वाले लोग थे और सेंट पैट्रिक दिवस के दिन पाकिस्तान को हराने में सफल रहे। यह खुशी हालांकि जल्द ही मातम में तब्दील हो गई, जब पाकिस्तान के कोच बाब वूल्मर अगली सुबह अपने होटल के कमरे में मृत मिले।
पाकिस्तान की टीम तेज गेंदबाज बायड रैनकिन की धारदार गेंदबाजी के सामने 132 रन पर सिमट गई। टेस्ट पदार्पण की तैयारी कर रहे रैनकिन ने तीन विकेट चटकाए थे। आयरलैंड की टीम ने इसके जवाब में 15 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन टेस्ट टीम में शामिल नील ओ ब्रायन की 72 रन की पारी की बदौलत टीम लक्ष्य के करीब पहुंची और संन्यास ले चुके कप्तान ट्रेंट जान्सटन ने अजहर महमूद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। (भाषा)