शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Elon Musk purchased Twitter, Why US President worried?
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (19:47 IST)

एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर, क्यों चिंतित हैं अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन?

एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर, क्यों चिंतित हैं अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन? - Elon Musk purchased Twitter, Why US President worried?
वाशिंगटन। एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
ट्विटर ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि अरबपति व्यवसायी एलन मस्क ने ट्विटर को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदने का सौदा किया है। जिसके बाद न्यूयॉर्क शेयर बजार से सोशल मीडिया दिग्गज हट जाएंगे और यह एक निजी कंपनी बन जाएगी।
 
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव साकी ने कहा,'मैं इस विशिष्ट लेनदेन पर टिप्पणी नहीं करने जा रही हूं। मैं आपको बता सकती हूं कि ट्विटर का मालिक चाहे कोई भी हो, राष्ट्रपति लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शक्ति के बारे में चिंतित हैं।'
उन्होंने कहा कि बाइडेन एकाधिकारी व्यापार विरोधी सुधारों के प्रबल समर्थक रहे हैं, जिन्हें बड़े मीडिया प्लेटफार्मों से अधिक पारदर्शिता की आवश्यकता होगी।