मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi adds 1,011 Covid cases, positivity rate rises to 6.42%
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (22:55 IST)

दिल्ली में फिर Corona के नए केस 1000 पार, संक्रमण दर 6.42%

दिल्ली में फिर Corona के नए केस 1000 पार, संक्रमण दर 6.42% - Delhi adds 1,011 Covid cases, positivity rate rises to 6.42%
नई दिल्ली।  Delhi corona update : दिल्ली में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,011 नए मामले सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर 6.42 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण के नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,75,887 हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,170 हो गई। राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 15,642 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई।
 
इससे पहले दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,083 नए मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गयी थी। इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे। गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें
Hanuman chalisa row : हनुमान चालीसा विवाद पर बोले CM उद्धव ठाकरे- घर आकर पढ़िए, दादागीरी तोड़ना हमें आता है