बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Free booster dose will be given in Haryana
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (22:06 IST)

मुख्‍यमंत्री खट्टर का बड़ा बयान, हरियाणा में मुफ्त लगेगी बूस्टर डोज

Coronavirus
हरियाणा में मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने घोषणा की कि यह डोज राज्‍य में 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में दिया जाएगा।

खबरों के अनुसार, मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य की जनता के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कोविड रोधी टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को फ्री बूस्टर खुराक देने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन की 2 डोज से उत्पन्न प्रतिरक्षा धीरे-धीरे कम हो जाती है, इसलिए तीसरी डोज लेना आवश्यक है।कोविड वैक्सीन की एहतियाती (बूस्टर डोज) या तीसरी खुराक वहीं वैक्सीन है, जो SARS-CoV-2 संक्रमण के खिलाफ पहले दी गई थी।
लोग हरियाणा के किसी भी सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी से 250 रुपए की बूस्टर खुराक मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। इस पर तकरीबन 300 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लोगों से मास्क पहनने का अनुरोध भी किया है।