मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. China Coronavirus Update
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (12:21 IST)

Coronavirus : चीन में तेजी से फैल रहा कोरोना, बीजिंग ने शुरू की 35 लाख लोगों की जांच

Coronavirus : चीन में तेजी से फैल रहा कोरोना, बीजिंग ने शुरू की 35 लाख लोगों की जांच - China Coronavirus Update
बीजिंग/ शंघाई। चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं और शंघाई में संक्रमण से 51 लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन ने ज्यादा मामलों वाले जिले चाओयांग में 35 लाख से अधिक लोगों की जांच शुरू कर दी है।

आधिकारिक मीडिया के अनुसार, बीजिंग की स्थानीय सरकार ने चाओयांग जिले में सोमवार से तीन दिन तक 35 लाख से अधिक लोगों की जांच के आदेश दिए हैं, जिले में संक्रमण के काफी मामले सामने आए हैं। चाओयांग रोग निवारण एवं नियंत्रण टीम ने रविवार को एक नोटिस में कहा कि जिले में रहने वाले और वहां काम करने वालों की जांच की जाएगी।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग में रविवार को 14 मामले सामने आए, जिनमें से 11 मामले चाओयांग जिले में थे, जो शहर का मध्य भाग है और जहां शीर्ष चीनी नेतृत्व रहता है। वहीं चीनी मुख्यभूमि में रविवार को 20,190 से अधिक मामले सामने आए, इनमें से अधिकतर में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार मेरे नाम पर हवाईअड्डे का नाम रखने के फैसले पर पुनर्विचार करे : बीएस येदियुरप्पा