मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona's return call
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (09:13 IST)

कोरोना की पुनर्वापसी की आहट, बूस्टर डोज लगवाने के लिए उमड़ पड़े लोग

कोरोना की पुनर्वापसी की आहट, बूस्टर डोज लगवाने के लिए उमड़ पड़े लोग - Corona's return call
नई दिल्ली। कोरोनावायरस का खौफ एक बार फिर लौटता दिख रहा है। करीब 1 महीने पहले जहां इसके मरीज लगभग आने बंद हो गए थे, वहीं अब फिर से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं और इसने एक बार फिर से लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। दिल्ली में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार के पार चली गई है, जो काफी चिंता का विषय है।

 
देश में कोरोना की वापसी की आहत होती जा रही है। सरकार की ओर से कोरोना से मुकाबले के लिए 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों को भी यह वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत की जानी है। वैसे अभी संक्रमण की रफ्तार मंद ही है।

 
बूस्टर डोज लगवाने उमड़ पड़े लोग : हरियाणा के झज्जर जिले में कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच अब बूस्टर डोज लगवाने को लेकर तत्परता देखी जा रही है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यह डोज लग रही है। वैसे तो 30 मार्च के बाद करीब 3 सप्ताह के अंतराल पर 2 नए केस आना कोरोना की चौथी लहर की आहट ही मानी जा रही है, लेकिन 2 केस के बाद अब कोई नया केस पिछले 3 दिन से नहीं आ रहा है। जिले में 2 ही एक्टिव केस चल रहे हैं।
 
सरकार की ओर से मास्क भी जरूरी किया जा चुका है। अभी तो 90 प्रतिशत से अधिक लोग बिना मास्क के ही सावर्जनिक स्थलों और बाजारों में घूम रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी लापरवाही बरतना ठीक नहीं होगा। एक बार जब कोई नया वैरिएंट आता है तो उसका संक्रमण तेजी से फैलता है।
ये भी पढ़ें
सांसद नवनीत राणा के घर भारी हंगामा, बैरिकेड तोड़कर अंदर घुसे शिवसैनिक