गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 1042 new cases of corona in Delhi, two more patients died
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (22:19 IST)

दिल्ली में कोरोना के 1042 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना के 1042 नए मामले, दो और मरीजों की मौत - 1042 new cases of corona in Delhi, two more patients died
नई दिल्ली। दिल्ली में 4.64 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 1042 नए मामले गत 24 घंटे के दौरान आए हैं और दो मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को साझा किए गए आंकड़ों में दी।
 
आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान कुल 22,442 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 18,72,699 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 26,164 मरीजों की मौत हुई है।
 
उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में 4.71 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कुल 965 नए मामले आए थे। वहीं, बुधवार को 5.7 प्रतिशत संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों में संक्रमितों का प्रतिशत) के साथ 1009 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
 
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 4.42 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 632 नए मामले आए थे जबकि इससे एक दिन पहले 7.72 प्रतिशत संक्रमण दर रही थी और कुल 501 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
 
दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और 11 अप्रैल को जहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 601 थी वह बढ़कर अब 3,253 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने की दर अब भी कम है और 3 प्रतिशत से भी कम मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस समय कोविड-19 के 58 मरीज अस्पतालों में भर्ती है, जबकि 2,173 का इलाज घर में ही चल रहा है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी किया, जिसमें अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वालों से 500 रुपए का जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में अगले हफ्ते झुलसाएगी भीषण गर्मी, जानिए कहां तक जाएगा पारा