5 दिन में 4 बार कोरोना के 2000 से ज्यादा नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या में भी तेजी
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,451 नए मामले सामने आए जबकि 54 लोगों की मौत हो गई। अब तक कुल 4,30,52,425 हो गई।
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 8 दिनों में 13402 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 5 दिनों में 4 बार 24 घंटों में 2000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान कोविड 19 संक्रमण की वजह से 379 लोगों की मौत हो गई।
केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 4 करोड़ 30 लाख 52 हजार 425 लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 4 करोड़ 25 लाख 16 हजार 068 लोग स्वस्थ हो गए, महामारी से अब तक 5 लाख 22 हजार 116 लोग काल के गाल में समा गए। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14,241 हो गई।
देश में सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.03 प्रतिशत शामिल है, वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। 1.15 फीसदी लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं।
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज दिल्ली में ही मिल रहे हैं। राजधानी में कोरोनावायरस के 24 घंटे में 965 नए मामले सामने आए। इस अवधि में 1 की मौत भी कोरोना से हुई। दिल्ली में पॉजिजिविटी रेट 4.71% हो चुका है। इस बीच रिचर्स में एक नया खुलासा भी हुआ है। ओमिक्रॉन के बीए 2.12.1 समेत 9 सब वैरिएंट दिल्ली में पाए गए हैं।