बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. now the luck of those with jandhan account will shine 3000 rupees will come in the-account every month
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (22:43 IST)

अब JanDhan अकाउंट वालों की चमकेगी किस्मत, अकाउंट में प्रतिमाह आएंगे 3000 रुपए

अब JanDhan अकाउंट वालों की चमकेगी किस्मत, अकाउंट में प्रतिमाह आएंगे 3000 रुपए - now the luck of those with jandhan account will shine 3000 rupees will come in the-account every month
मोदी सरकार ने जिन लोगों के बैंक में अकाउंट नहीं, उनके लिए जनधन खाता (Jan Dhan Account) की शुरुआत की थी। जो लोग सरकारी स्कीम का लाभ लेते हैं, उन्हें जनधन खाते में ही पैसा ट्रांसफर किया जाता है। अगर आपने अभी तक यह खाता नहीं खुलवाया हो जल्द खुलवा लें। इस खाते में आपको 3000 रुपए का फायदा होगा। आइए जानते हैं कौनसी स्कीम के तहत सरकार इस खाते में 3000 रुपए देती है और इसके लिए आपको क्या करना होगा। 
 
श्रम योगी मानधन योजना : इस सरकारी स्कीम का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana) है। इसके तहत मिलने वाले पैसों को पेंशन के रूप में दिया जाता है। इसका फायदा जनधन अकाउंट होल्डर को भी मिलता है। यदि आप पात्र हैं और आपने अभी भी जनधन अकाउंट (JanDhan account) नहीं खुलवाया है तो तत्काल योजना का लाभ लेने के लिए अकाउंट खुलवाएं, क्योंकि इस स्कीम के तहत आपको प्रतिमाह 3,000 रुपए पेंशन मिलेगी।
 
36 हजार रुपए सालाना : केंद्र सरकार की मानधन योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है जब कोई व्यक्ति 60 साल का हो जाता है तब उसको इस स्कीम का पैसा ट्रांसफर किया जाता है। इसमें सालाना 36000 रुपये हस्तांतरित किए जाते हैं।
 
इन लोगों को मिलता है लाभ : इस योजना का लाभ असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों को मिलता है। स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा 15000 रुपए कम मासिक होने पर ही आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
 
इन दस्तावेजों की जरूरत : इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है। इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके आपके सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन अकाउंट का आईएफएस कोड की जरूरत होगी। इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके अलावा आपका जनधन अकाउंट होना भी जरूरी है। आप अपने बचत खाते की जानकारी भी देनी होगी।
 
कितना लगेगा प्रीमियम : इस योजना में अलग-अलग उम्र के हिसाब से हर महीने 55 से 200 रुपए का योगदान करना होता है। अगर आप इस योजना से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 55 रुपए देने होंगे। 30 साल वालों को 100 रुपए और 40 साल वालों को 200 रुपए देना होगा।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में फिर Corona के नए केस 1000 पार, संक्रमण दर 6.42%