गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. SBI Alert Do not engage with these numbers
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (17:23 IST)

SBI ने अपने ग्राहकों को दी चेतावनी, इन नंबरों से आए कॉल तो बिलकुल न उठाएं

SBI ने अपने ग्राहकों को दी चेतावनी, इन नंबरों से आए कॉल तो बिलकुल न उठाएं - SBI Alert Do not engage with these numbers
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने यूजर्स को स्कैम (Scam) के खिलाफ चेतावनी जारी की है। एसबीआई ने ट्‍वीट कर कहा है कि इन नंबरों से कॉल आए तो वे बिलकुल नहीं उठाएं। SBI ने ट्‍वीट में लिखा है कि स्कैमर्स यूजर्स को केवाईसी के लिए एक 'फिशिंग लिंक पर क्लिक करने' के लिए बरगला रहे हैं, जो उनकी ऑनलाइन सिक्योरिटी के लिए खतरा है।
 
चेतावनी एक रीट्वीट के रूप में आई थी। शुरुआत में सीआईडी ​​असम ने इस धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी है। जांच विभाग ने SBI यूजर्स दो मोबाइल नंबरों के खिलाफ चेतावनी दी है।
इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि असम में एसबीआई ग्राहकों को मुख्य रूप से इन फिश नंबरों से कॉल प्राप्त हो रहे हैं। अन्य राज्यों के यूजर्स को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है।
 
अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं तो किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल से अपनी या खातों से जुड़ी जानकारी को बिलकुल भी शेयर न करें।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर घमासान, नवनीत और रवि राणा को थाने ले गई मुंबई पुलिस