बड़ी खबर, 15 फीसदी महंगा हो सकता है ग्रुप इंश्योरेंस
नई दिल्ली। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच अब ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस की प्रीमियम भी 15 फीसदी बढ़ सकती है। अगर प्रीमियम बढ़ती है तो लगातार तीसरा साल होगा जब ग्रुप इंश्योरेंस की प्रीमियम बढ़ेगी।
अगर आपने अपना और परिवार का हेल्थ इंश्योरेंस अपने एंप्लॉयर की ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए लिया है और आपकी सैलरी से उसकी प्रीमियम कटती है तो, आने वाले समय में आपकी टेक होम सैलरी घट जाएगी।
ग्रुप बीमा में कंपनियों के घाटे के अनुपात में लगातार वृद्धि के कारण यह फैसला लिया गया है। महामारी के कारण बढ़े हुए क्लेम की वजह से इन कंपनियों पर प्रीमियम बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में बीमा कंपनियां इसका बोझ कर्मचारियों पर डालने की तैयारी कर रही है।
ग्रुप इंश्योरेंस किसी कंपनी द्वारा अपनी कर्मचारी को दी जाने वाली सुविधा है, जो कर्मचारी और उसके परिवार को मेडिकल कवरेज देता है। इसकी प्रीमियम का भुगतान कर्मचारी के वेतन से किया जाता है। इसका लाभ कर्मचारी को तब तक मिलता है, जब तक वह कंपनी से जुड़ा रहता है।