गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Driver took a shocking U turn
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जनवरी 2022 (12:48 IST)

ड्राइवर ने लिया होश उड़ा देने वाला यू-टर्न, वीडियो हुआ वायरल

ड्राइवर ने लिया होश उड़ा देने वाला यू-टर्न, वीडियो हुआ वायरल - Driver took a shocking U turn
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार चालक किसी पहाड़ी रास्ते पर खतरनाक तरीके से यू-टर्न लेता नजर आ रहा है। ये एक ऐसा रास्‍ता है, जहां सीधे-सीधे वाहन चलाना भी बहुत बड़ी बात होगी,  जबकि सड़क के एक तरफ पहाड़ है और दूसरी तरफ बेहद गहरी खाई।

खबरों के अनुसार, यूट्यूब पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ऐसी पखडंडी नुमा सड़क पर कार चालक अपनी एसयूवी के साथ यू-टर्न ले रहा है। जिस रास्ते पर यह कार यू-टर्न लेती है उस रास्ते की चौड़ाई कार की लंबाई से भी कम है। इसके बावजूद ड्राइवर उसे चमत्कारिक तरीके से दूसरी तरफ मोड़ देता है।

ये मामला संभवतः जापान का है और इस कार पर लिखे अक्षरों से ये मित्सुबिशी की कार नजर आ रही है, लेकिन अब तक इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। हालांकि ये एक रैली वाली एसयूवी दिखाई दे रही है। ये कारनामा करने से पहले एक एक्सपर्ट ड्राइवर भी 10 बार सोचेगा।
ये भी पढ़ें
गृहमंत्री मिश्रा ने किया कटाक्ष, बोले- दिग्विजय ने ली कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी...