• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese vehicles, Chinese petrol vehicles
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (23:47 IST)

चीन में पेट्रोल और डीजल कारें होंगी प्रतिबंधित

चीन में पेट्रोल और डीजल कारें होंगी प्रतिबंधित - Chinese vehicles, Chinese petrol vehicles
बीजिंग। बढ़ते वायु प्रदूषण तथा सड़कों पर वाहनों की भीड़ को देखते हुए चीन अपने यहां पेट्रोल व डीजल कारों की​ बिक्री पर रोक लगाने की योजना बना रहा है। चीन दुनिया का सबसे बड़ा वाहन बाजार है।
 
चीन के उद्योग उपमंत्री शिन गुओबिन ने सप्ताहांत यहां आटोमोबाइल पर एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चीन ने जीवाश्म ईंधन से चलने वाली कारों का उत्पादन व बिक्री रोकने की समयसीमा को लेकर अध्ययन शुरू किया है। चीन दुनिया का सबसे बड़ा वाहन बाजार है।
 
शिन ने हालांकि इस बारे में कोई समय सीमा तय नहीं की लेकिन कहा कि इन कदमों से इस क्षेत्र के विकास में प्रभावी बदलाव आएंगे। उल्लेखनीय है कि फ्रांस व ब्रिटेन ने पारंपरिक ईंधन पर चलने वाली कारों के उत्पादन व बिक्री पर रोक लगाने की योजनाओं की घोषणा हाल ही में की। 
 
बीजिंग व शांगहाए जैसी चीन के प्रमुख शहर वायु प्रदूषण व धुएं पर काबू पाने के लिए नई  कारों की बिक्री पर लगाम लगाने की कई पहलों की घोषण पहले ही कर चुके हैं। (भाषा)