सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cyclone Erma, Cuba, Havana
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (22:43 IST)

क्यूबा में 'इरमा' से 10 लोगों की मौत

क्यूबा में 'इरमा' से 10 लोगों की मौत - Cyclone Erma, Cuba, Havana
हवाना। चक्रवात इरमा से क्यूबा में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। क्यूबा के सिविल डिफेंस आर्गेनाइजेशन ने एक बयान में कहा, हवाना सहित द्वीप के कई हिस्सों में ‘अभी तक 10 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण रूप से मृत्यु होने होने की सूचना मिली है।
सिविल डिफेंस ने कहा कि मौत के कारणों में बिजली का करंट लगना, डूबना, इमारत गिरने और एक बस पर एक बालकनी गिरना शामिल है। उसने कहा कि कुछ पीड़ितों ने निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के दिशानिर्देशों को नजरंदाज किया था।
 
इरमा के चलते क्यूबा में 150 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की हवाएं चलीं और बाढ़ से राजधानी के कई स्थानों पर कमर तक पानी भर गया। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने ऐहतियात के तौर पर 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
बलात्कार पीड़ित नाबालिग लड़की से जन्मे शिशु की मौत