गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ban on blood donation lifted in Canada
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (11:13 IST)

अब कनाडा में समलैंगिक पुरुष कर सकेंगे रक्तदान, हेल्थ कनाडा ने हटाया प्रतिबंध

अब कनाडा में समलैंगिक पुरुष कर सकेंगे रक्तदान, हेल्थ कनाडा ने हटाया प्रतिबंध - Ban on blood donation lifted in Canada
ओटावा। 'हेल्थ कनाडा' ने समलैंगिक पुरुषों के रक्तदान करने पर से प्रतिबंध हटा दिया है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस कदम को सभी कनाडाई लोगों के लिए अच्छी खबर बताते हुए कहा कि इसमें हालांकि काफी समय लग गया।
 
ट्रूडो ने कहा कि प्रतिबंध 10-15 वर्ष पहले हटा दिया जाना चाहिए था। शोध में यह बात सामने आई थी कि इससे रक्त आपूर्ति की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, तब भी पिछली सरकारों ने यह कदम नहीं उठाया। ट्रूडो ने कहा कि रक्तदान संबंधी नियम बदलने के सुरक्षा पहलुओं पर शोध करने के लिए उनकी सरकार ने 39 लाख डॉलर खर्च किए हैं और कई वैज्ञानिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि हमारी रक्त आपूर्ति सुरक्षित बनी रहेगी।
 
'कैनेडियन ब्लड सर्विसेज' ने 'हेल्थ कनाडा' से उस नीति को खत्म करने का अनुरोध किया था जिसके तहत समलैंगिक यौन संबंध बनाने के 3 महीने तक समलैंगिकों के रक्तदान करने पर प्रतिबंध था। 'हेल्थ कनाडा' ने उसके अनुरोध पर गौर करते हुए अब यह प्रतिबंध हटा दिया है। 'हेल्थ कनाडा', कनाडा सरकार का एक विभाग है, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीतियों से जुड़े फैसले करता है।
 
यह नीति 1992 में लागू की गई थी। एक रक्त घोटाले के बाद समलैंगिक पुरुषों द्वारा रक्तदान करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि बाद में रक्तदान संबंधी नियमों में कई बदलाव किए गए, 2019 में इस प्रतिबंध की अवधि घटाकर 3 महीने कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें
16 राज्यों में बिजली संकट, एक चौथाई पॉवर प्लांट बंद, रेलवे ने कोयला सप्लाय के लिए बनाया नया प्लान