• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 6 countries where prostitution is openly prevalent
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (17:05 IST)

6 देश जहां खुलेआम चलता है देह व्यापार, विज्ञापन देकर कस्टमर बुलाती हैं सेक्स वर्कर

6 देश जहां खुलेआम चलता है देह व्यापार, विज्ञापन देकर कस्टमर बुलाती हैं सेक्स वर्कर - 6 countries where prostitution is openly prevalent
Popular Sex Tourism Destinations: दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जहां प्रास्‍टिट्यूशन यानी देह व्‍यापार प्रतिबंधित हैं तो कई देश ऐसे हैं, जहां यह बहुत आम और खुलेआम तरह से चलता है। क्‍या आप जानते हैं ऐसे देशों के बारे में?

स्पेन : मैड्रिड, इबीजा और बार्सिलोना जैसे कई शहर अपने नाइटलाइफ अंदाज के लिए और सेक्स पर्यटन स्थल के रूप में भी उभरे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 में स्पेन वेश्यावृत्ति को खत्म करने के लिए एक कानून पर विचार कर रहा था लेकिन अभी भी कोई अपडेट नहीं हैं।

ब्राजील : सेक्स टूरिज्म को लेकर जर्मनी भी खूब फेमस हो चुका है, सेक्स वर्कर यहां आपको सड़कों पर खुलेआम घूमती दिखाई दी जाएंगी। कई लोग स्वेच्छा से इस व्यापार में शामिल होते हैं, जिसके लिए कंपनियों द्वारा विज्ञापन और नौकरी लिस्टिंग की सुविधा तक दी जाती है।

नीदरलैंड : नीदरलैंड सेक्स के शौकीन लोगों के लिए एक बेस्ट जगह माना जाता है। यहां वेश्यावृत्ति कानूनी है और एम्स्टर्डम में डी वॉलन सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध रेड-लाइट जिला है।

कोलंबिया : कोलंबिया एक ऐसा देश हैं जहां की महिलाएं सबसे सुंदर मानी जाती हैं। इसके साथ ही यह दुनिया का एक ऐसा देश है जिसने वैश्विक सेक्स पर्यटन राजधानी के रूप में अपना नाम दर्ज करवाया है। कोलंबिया देह व्यापार पूरी तरह से लीगल है।

थाईलैंड : मनोरंजन की तलाश कर रहे लोगों के बीच थाईलैंड प्रसिद्ध जगह है। बता दें कि यहां भी वेश्यावृत्ति कानूनी है, एक आंकड़े के अनुसार तीस लाख महिलाएं इस काम से जुड़ी हुई हैं।

फिलीपींस : माना जाता है कि इस देश में सेक्स एक व्यापार की तरह है, 800,000 से ज्यादा लोग इस व्यापार में लगे हुए हैं।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Bank Fraud Case : गौतम थापर पर ईडी ने कसा शिकंजा, कुर्क की 78 करोड़ रुपए की जमीन