• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. रोचक-रोमांचक
  6. दिमाग की तरंगों को पढ़ सकेंगे आपके कान
Written By ND

दिमाग की तरंगों को पढ़ सकेंगे आपके कान

टेक्नोलॉजी
ND

टेक्नोलॉजी जिस रफ्तार से विकसित होती जा रही है उसी तेज रफ्तार से दिन प्रतिदिन नए-नए आविष्कार भी होते जा रहे हैं। इनमें से कुछ आविष्कार बेहद उपयोगी होते हैं तो कुछ बेहद अजीबो-गरीब।

ऐसा ही एक अजीबो-गरीब कानों का सेट जापान की 'नीकोमिमि' कंपनी ने तैयार किया है। बिल्लियों के कानों की तरह नजर आने वाले ये कान दिमाग की तरंगों को पढ़ सकेंगे और बिना कुछ कहे यह आपके दिमाग की स्थिति बयान कर देंगे।

कंपनी के मालिक काना नाकानो कहते हैं कि हम संवाद का एक नया और रोचक तरीका देना चाहते थे इसलिए इन कानों की कल्पना कर इसे बनाया गया।

नीकोमिमि एक क्रांतिकारी हैडबैंड है, जिसमें आपके दिमाग की तरंगों को पढ़ने के लिए सैंसर लगाए गए है। बायोसैंसर टेक्नोलॉजी के जरिए दिमाग की ध्यान और आराम वाली तंरगों को पढ़ कर यह वैसी ही प्रतिक्रिया देगा। यानी जब आपका दिमाग गहरी सोच में डुबा होगा तो यह कान खड़े हो जाएंगे, वहीं जब आप आराम के मूड में होंगे तो यह कान नीचे गिर जाएंगे और मुड़े हुए नजर आएंगे।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार अगर किसी के दिमाग में दोनों स्थिति बन रही है तो यह कान ऊपर-नीचे होते रहेंगे। जरा सोचिए किसी इंसान के सिर पर गए यह बिल्ली जैसे कान ऊपर-नीचे होते हुए कितने मजेदार नजर आएंगे ना। खैर कंपनी के लोगों का कहना है कि पहले-पहल भले ही लोगों को इसे पहनना अजीब लगे, पर बाद में इसकी आदत पड़ जाएगी और इसका चिकित्सकीय इस्तेमाल भी किया जा सकेगा। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है।