• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. TI posted in village Betma, Indore, dies of heart attack
Last Updated : शनिवार, 15 मार्च 2025 (11:24 IST)

ड्यूटी पर तैनात टीआई को आया हार्टअटैक, रद्द हुआ पुलिस का होली मिलन समारोह

उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल लाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल के डॉक्टर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संजय पाठक को अस्पताल लाया गया था, उससे पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

ड्यूटी पर तैनात टीआई को आया हार्टअटैक, रद्द हुआ पुलिस का होली मिलन समारोह - TI posted in village Betma, Indore, dies of heart attack
TI had a heart attack: इंदौर में होली के दिन पुलिस विभाग से एक दु:खद खबर सामने आई है। होली की ड्यूटी पर तैनात टीआई संजय पाठक (Sanjay Pathak) का अचानक से आए हार्टअटैक (heart attack) से निधन हो गया है। इस घटना के बाद  पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना के बाद शनिवार को होने वाले होली मिलन समारोह का कार्यक्रम पुलिस ने रद्द कर दिया है।
 
होली के दिन बेटमा में ड्यूटी पर तैनात थे : प्राप्त जानकारी के अनुसार टीआई पाठक इंदौर जिले के ग्राम बेटमा में होली के दिन ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उनके सीने में दर्द हुआ। इस दौरान उन्हें बॉम्बे अस्पताल लाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल के डॉक्टर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संजय पाठक को अस्पताल लाया गया था, उससे पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इस दु:खद घटना की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।ALSO READ: Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन
 
दबंग पुलिस अधिकारी थे पाठक : टीआई संजय पाठक आईजी ऑफिस में पदस्थ थे। होली के दिन उनकी ड्यूटी इंदौर के बेटमा में लगाई गई थी। उनको पहले से कोई बड़ी शारीरिक समस्या नहीं थी। उन्हें अचानक आए हार्टअटैक से सब कोई हैरान रह गया। संजय पाठक की गिनती एक दबंग पुलिस अधिकारी में होती थी। संजय पाठक मूल रूप से भोपाल के रहने वाले थे, जो 1988 बैच के पुलिस अधिकारी थे।ALSO READ: क्या शादियों में तेज डीजे के साउंड से आ रहे हैं अटैक? जानिए डीजे की आवाज और हार्ट अटैक में क्या है सम्बन्ध
 
पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ी, होली मिलन समारोह रद्द : पुलिस अधिकारी संजय पाठक के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस विभाग के हर अधिकारी इस घटना से दु:खी हैं। संजय पाठक के अचानक निधन के बाद शनिवार को इंदौर के डीआरपी लाइन में होने वाला होली मिलन समारोह निरस्त कर दिया गया है। 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ट्रंप बोले, रूस यूक्रेन युद्ध 24 घंटे में खत्म करने का वादा थोड़ा व्यंग्यात्मक था