• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. rakesh tikait car accident
Last Updated : शनिवार, 15 मार्च 2025 (11:42 IST)

किसान नेता राकेश टिकैत की कार से टकराई नीलगाय, बाल-बाल बचे

किसान नेता राकेश टिकैत की कार से टकराई नीलगाय, बाल-बाल बचे - rakesh tikait car accident
Rakesh Tikait news in hindi : किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कार से शुक्रवार शाम मुजफ्फरनगर जिले में एक नीलगाय टकरा गई। इस घटना में टिकैत बाल-बाल बच गए।
 
किसान नेता सिसौली गांव में होली खेलने के बाद मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। टिकैत के मुताबिक उनकी गाड़ी मीरापुर बाईपास रोड के पास थी तभी अचानक एक नीलगाय सामने आई और उनकी गाड़ी से टकरा गई।
 
हादसे के बाद कार के सभी एयरबैग खुल गए। इस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया और टिकैत समेत कार में सवाल सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
 
सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और मुजफ्फरनगर से लोकसभा सदस्य हरेंद्र सिंह मलिक व अन्य लोगों ने राकेश टिकैत से उनके आवास पर मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
24 घंटे में खत्म नहीं हुआ रूस यूक्रेन युद्ध, वादे पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप