गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Gang rape victim kidnapped before testifying in court in Uttar Pradesh
Last Modified: भदोही , गुरुवार, 13 मार्च 2025 (19:41 IST)

UP : कोर्ट में गवाही से पहले गैंगरेप पीड़िता का अपहरण, आरोपी फरार

UP : कोर्ट में गवाही से पहले गैंगरेप पीड़िता का अपहरण, आरोपी फरार - Gang rape victim kidnapped before testifying in court in Uttar Pradesh
Bhadohi Uttar Pradesh crime News : उत्तर प्रदेश के भदोही में सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता का अदालत में गवाही देने से एक दिन पहले अपहरण कर लिया गया। नाबालिग के पिता ने जमानत पर रिहा आरोपी समेत 2 लोगों के खिलाफ गोपीगंज थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया। पिछले वर्ष अक्टूबर में 16 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की का 17 वर्षीय नाबालिग और 19 वर्षीय जाबिर अली ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया था। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) की विशेष अदालत में मामले की सुनवाई जारी है और 12 मार्च को नाबालिग लड़की को गवाही देनी थी।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाबालिग के पिता ने जमानत पर रिहा आरोपी समेत 2 लोगों के खिलाफ गोपीगंज थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया।
गोपीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर में 16 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की का 17 वर्षीय नाबालिग और 19 वर्षीय जाबिर अली ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जाबिर अली को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया था।
 
अधिकारी ने बताया कि नाबालिग अब भी बाल सुधार गृह में है जबकि जाबिर अली जमानत पर है। श्याम बिहारी ने बताया कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) की विशेष अदालत में मामले की सुनवाई जारी है और 12 मार्च को नाबालिग लड़की को गवाही देनी थी।
पीड़िता के पिता ने बुधवार को अपहरण का मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि 11 मार्च को उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया ताकि वह अदालत में गवाही नहीं दे सके। अधिकारी ने बताया कि पुलिस नाबालिग लड़की का पता लगाने और आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour