• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore Former Cricketer narendra hirwani House Theft
Last Updated : मंगलवार, 11 मार्च 2025 (17:21 IST)

Indore में क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर चोरों का धावा, लाखों रुपए के साथ कपिल देव से मिला गिफ्ट भी उड़ाया

Indore में क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर चोरों का धावा, लाखों रुपए के साथ कपिल देव से मिला गिफ्ट भी उड़ाया - Indore Former Cricketer narendra hirwani House Theft
इंदौर के जानेमाने क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया। इसके साथ ही बदमाश करीब 45 मिनट तक हिरवानी के घर पर रहे। जानकारी के मुताबिक करीब 4 से 5 बदमाश सब्बल लेकर सुबह के वक्‍त हिरवानी के घर में घुसे। इसके बाद लाखों की कीमत का सोना- चांदी उड़ा ले गए। इस दौरान करीब 45 मिनट तक चोर हिरवानी के घर पर ही रहे। बताया जा रहा है कि कपिल देव द्वारा दिया गया उपहार भी चोर उड़ा ले गए हैं। फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

क्‍या क्‍या हुआ चोरी : नरेंद्र हिरवानी की पत्नी नमिता ने बताया कि अलमारी में रखे हुए सोने की 2 अंगूठी, चांदी के कड़े, बच्चों के खेलने का चांदी का झुनझुना, चांदी की पायल, 2 जोड़ी बिछिया सहित अन्य चांदी के जेवर अज्ञात चोर ले गए। चोरी की गई सामग्री की कुल कीमत करीब 1 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि चोर घर में करीब 45 मिनट तक रहे और इस दौरान उन्होंने नरेंद्र हिरवानी को क्रिकेट मैच के दौरान जो यादगार उपहार मिले थे, वे सारे उपहार भी ले गए।

हथियारों से लैस होकर घुसे घर में : बदमाश घर में सुबह के वक्‍त घुसे थे। जिसमें से एक गेट पर खड़ा था। जिसकी हलचल हिरवानी को पता चली, लेकिन उन्हें लगा कि उनका बेटा प्रैक्टिस पर जा रहा है, इसलिए वे इस ओर विशेष ध्यान नहीं दिया। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि अच्छा हुआ कि हिरवानी चोरों के पास नहीं आए। क्योंकि चोरों के पास सब्बल सहित अन्य हथियार मौजूद थे और कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पूरे मामले में क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी की पत्नी की शिकायत पर चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
BLA : पाकिस्तान की नाक में दम करने वाला बीएलए कितना घातक और किस उद्देश्य के लिए लड़ रहे हैं 6000 लड़ाके