• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. peace in mhow now stone pelting and arson during the procession after the victory of team india in the champions trophy
Written By WD News Desk
Last Updated : सोमवार, 10 मार्च 2025 (09:51 IST)

महू में अब शांति, चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद जुलूस के दौरान हुआ था पथराव व आगजनी

महू में अब शांति, चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद जुलूस के दौरान हुआ था पथराव व आगजनी - peace in mhow now stone pelting and arson during the procession after the victory of team india in the champions trophy
(Image: X)
भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जिसका जश्न देश भर में मनाया गया। कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर जाए और जीत का जश्न मनाने लगे। मध्य प्रदेश में इंदौर से लगे शहर महू में निकल रहे विजय जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। 
 
बात इतनी बढ़ गई कि पथराव शुरू हो गया। जंगल में आग की तरह यह खबर पूरे शहर में फैल गई तो पांच जगह पथराव हुआ। वाहनों में तोड़फोड़ हुई। पेट्रोल बम फेंके गए और दुकानों में आग लगा दी गई। देखते ही देखते शहर में शांति भंग हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 
 
शुरुआत जामा मस्जिद मार्ग से हुई और पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद माहौल बिगड़ गया और पत्थरबाजी होने लगी। पथराव में 5-6 लोग घायल होने की खबर है।   
 
सू‍चना मिलने पर पुलिस पहुंची और भीड़ को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया। इंदौर और आसपास के थानों से फोर्स भेजा गया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और स्थिति पर काबू ‍किया। 
 
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह देर रात महू पहुंचे। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि महू में अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 
 
आशीष सिंह ने कहा सोशल मीडिया पर जो वीडियो चल रहे हैं उसमें से चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।