गुरुवार, 20 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. The teacher slapped the child in indore
Last Updated : सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (12:54 IST)

दूसरी क्‍लास की बच्‍ची को टीचर ने ऐसा थप्‍पड मारा कि आंख का रेटिना ही डैमेज हो गया, परिजन ने की पुलिस में शिकायत

दूसरी क्‍लास की बच्‍ची को टीचर ने ऐसा थप्‍पड मारा कि आंख का रेटिना ही डैमेज हो गया, परिजन ने की पुलिस में शिकायत - The teacher slapped the child in indore
शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा को स्कूल टीचर ने ऐसा थप्पड़ मारा कि उसकी आंख का रेटिना डैमेज हो गया। इससे उसकी आंख की रोशनी चली गई और आंख से दिखाई देना भी बंद हो गया। पीड़िता दूसरी कक्षा की छात्रा है। आरोप है कि टीचर की पिटाई से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसके बाद बच्ची की आंख का ऑपरेशन करवाना पड़ा।

बच्‍ची के परिजन ने टीचर की शिकायत तेजाजी नगर थाने में दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि बच्ची क्लास में मस्ती कर रही थी। जिसके बाद टीचर ने उसे थप्पड़ मार दिया था।

टीचर ने मारा थप्पड़, आंख डैमेज : मामला इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि रालामंडल स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 6 वर्षीय बालिका के परिजन की शिकायत पर स्कूल की महिला टीचर करिश्मा के खिलाफ पास्को एक्ट और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। परिजन का आरोप है कि शनिवार को स्कूल में टीचर ने छात्रा को इतना तेज थप्पड़ मारा की उसकी आंख पर भी इसका असर हुआ। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि ऑपरेशन के बाद बच्ची की आंख की रोशनी वापस आ गई है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
भूकंप से हो जाएगी धरती तबाह, अभी संभलना जरूरी वर्ना...