• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 77 plants on Janak Didi 77th Birthday
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (16:52 IST)

जनक दीदी के 77वें जन्मदिन पर 77 पौधे: गांव सनावदिया में अनूठा पौधारोपण कार्यक्रम

Janak Palta
प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित जिम्मी एंड जनक मगिलिगन फ़ाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट द्वारा जनक पलटा मगिलिगन दीदी के 77वें जन्मदिन 16 फरवरी, 2025 रविवार को विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
 
पिछले कई वर्षो से जन्मदिन पर ईश्वर और प्रकृति को अपने सार्थक व उद्देश्यपूर्ण और फलदायी जीवन के लिए धन्यवाद देने के लिए वह अपनी उम्र के बराबर उतने पेड़ लगाती आ रही है। इस बार भी 16 फरवरी, 2025 को उनके 77वें जन्मदिन को मनाने के लिए सनावदिया में उनके निवास 'गिरिदर्शन’ के पीछे स्थित दूतनी वाली पहाड़ी पौधारोपण में सनावदिया और इंदौर से उन्हें चाहने वाले लोग प्रातः 9 बजे प्रार्थना के साथ देशी औषधीय 77 पौधे रोपेंगे ताकि ये पेड़ बने और पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण हो सके।
 
जनक दीदी का कहना है कि मेरे पति स्वर्गीय जिम्मी मगिलिगन और मैं बहाई पायनियर होने के नाते देवी अहिल्या की नगरी इंदौर हम दोनों की कर्मभूमि रहा है और हम इसके ऋणी हैं। वर्ष 2011 से इंदौर के सनावादिया गांव की निवासी होने के नाते यह विनम्र कृतज्ञता है। सभी प्रकृति प्रेमीजन इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित है। 
 
पौधारोपण स्थल तक पहुंच मार्ग : सनावदिया वाले मल्हार कोल्ड स्टोरेज रोड पर सीधा 400 से 500 मीटर आगे बढ़ें। वहां से बाएं हाथ पर भंडारी कृषि फार्म की तरफ मुड़ना है। भंडारी कृषि फार्म के पास मानवता क्लीनिक के बाहर वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
 
पौधारोपण कार्यक्रम : सनावदिया की दूतनी पहाड़ी पर 16 फरवरी, 2025 रविवार सुबह ठीक 9:00 बजे ईश्वंदना कर माननीय सांसद शंकर लालवानी, पूर्व एयरपोर्ट  डायरेक्टर श्रीमती अर्यमा सान्याल और सभी उपस्थित स्नेहीजनों के साथ शुरू होगा।
 
स्वल्पाहार : पौधारोपण कार्यक्रम के उपरांत, सभी आमंत्रित लोगों के लिए भंडारी फार्म पर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।  समीर शर्मा, सचिव (9755012734), वीरेंद्र गोयल (ट्रस्टी), श्रीमती अनुराधा दुबे (ट्रस्टी), जिम्मी एंड जनक मगिलिगन फ़ाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट सनावदिया