गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Mayor Pushyamitra Bhargava visit to Russia, global presentation of Indores innovations
Last Modified: मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (15:25 IST)

महापौर पुष्यमित्र भार्गव की रूस यात्रा, इंदौर के नवाचारों की वैश्विक प्रस्तुति

महापौर द्वारा मॉस्को में शहरी विकास, व्यापार सहयोग, सांस्कृतिक सहभागिता और स्वच्छता नवाचारों पर की गई चर्चा

Indore Mayor Pushyamitra Bhargava
Mayor Pushyamitra Bhargava Russia visit: इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव रूस (मॉस्को) की 5 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरे का उद्देश्य भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करना, इंदौर के सफल शहरी नवाचारों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना, तथा व्यापारिक और सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करना है।
 
राष्ट्रीय नगर मंच में भारत का प्रतिनिधित्व : मॉस्को में आयोजित दूसरे राष्ट्रीय नगर मंच के उद्घाटन सत्र में पुष्यमित्र भार्गव ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शहरी नियोजन, बुनियादी ढांचे, स्वच्छता एवं नागरिक सुविधाओं में भारत के अनुभव साझा किए। इस मंच पर उनकी उपस्थिति ने भारत की 'स्मार्ट सिटी' योजनाओं और इंदौर के सतत विकास मॉडल को विशेष रूप से रेखांकित किया।
 
अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों से संवाद : कार्यक्रम के दौरान विश्वभर से आए नगर प्रशासकों और अधिकारियों के साथ संवाद किया गया। एक भावनात्मक फोटो सत्र में सांस्कृतिक विविधता, सहयोग और साझा आकांक्षाओं की सुंदर झलक देखने को मिली।
 
भारतीय दूतावास में शिष्टाचार भेंट एवं चर्चा : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भारतीय दूतावास पहुंचकर भारत के राजदूत विनय कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा भारत के राजदूत विनय कुमार के साथ इंदौर और मॉस्को के बीच शहरी नवाचारों, विशेषकर वेस्ट मैनेजमेंट, रोड क्लीनिंग सिस्टम, और डिजिटल नगर प्रशासन में सहयोग की संभावनाओं पर सार्थक चर्चा की। चर्चा में भार्गव ने इंदौर नगर निगम द्वारा मॉस्को मॉडल से क्या सीखा जा सकता है, इस पर ध्यान केंद्रित करते हुए द्विपक्षीय शैक्षणिक यात्राओं एवं तकनीकी सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
 
भारतीय व्यापार संगठन द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में सहभागिता : महापौर ने भारतीय व्यापार संगठन (Indian Business Alliance) द्वारा आयोजित एक भव्य सांस्कृतिक एवं नेटवर्किंग कार्यक्रम में भाग लिया। यह आयोजन रूस में बसे भारतीय उद्यमियों, व्यावसायिक संगठनों और स्थानीय अधिकारियों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में श्री भार्गव ने मंच से मध्यप्रदेश की निवेश संभावनाओं, इंदौर के स्टार्टअप ईकोसिस्टम और व्यापारिक अनुकूलता की जानकारी दी और रूस-भारत के बीच व्यापार में मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
तमिल नववर्ष समारोह में सांस्कृतिक सहभागिता : महापौर ने रूस स्थित तमिल कुटुम्बकम संगठन द्वारा आयोजित तमिल नववर्ष समारोह में भी भाग लिया। उन्होंने भारतीय संस्कृति और परंपराओं के अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्सव के रूप में प्रसार की सराहना की। इस आयोजन में भारतीय राजदूत विनय कुमार और रूस में बसे सैकड़ों भारतीयों ने हिस्सा लिया।
 
इंदौर की वैश्विक छवि को सशक्त किया : इस यात्रा में महापौर द्वारा इंदौर की पहचान 'स्वच्छता की राजधानी' के रूप में प्रस्तुत करते हुए, नगर प्रबंधन, जन सहभागिता, और नवाचारों के मॉडल को साझा किया गया। उन्होंने इंदौर के 7 बार स्वच्छता में प्रथम आने के पीछे की कार्यप्रणाली और नागरिक सहयोग की भूमिका को रेखांकित किया।
 
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मॉस्को यात्रा मेरे लिए न केवल व्यक्तिगत गर्व की बात है, बल्कि यह इंदौर और भारत के शहरी विकास मॉडल को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक दुर्लभ अवसर भी है। इन आयोजनों ने भारत और रूस के बीच सहयोग के कई नए द्वार खोले हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala