गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Woman dies of covid in indore
Last Updated : मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (14:33 IST)

इंदौर में कोरोना से एक महिला की मौत, 2 मरीज मिले पॉजिटिव, क्‍या फिर लौट आया कोरोना?

Woman dies of covid in indore
इंदौर में कोरोना वायरस से एक महिला की मौत की खबर आ रही है। महिला 19 अप्रैल को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती हुई थी। बताया जा रहा है कि इंदौर के निजी अस्पताल में महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई। खबर के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। हालांकि सीएमएचओ डॉ बीएल सेतिया ने वेबदुनिया को चर्चा में बताया कि महिला किसी दूसरी बीमारी के इलाज के लिए भर्ती हुई थी, इस दौरान उसकी कोविड जांच भी की गई थी, चूंकि आजकल सभी तरह की जांच की जाती है, ऐसे में उसे कोरोना के लक्षण मिले थे। लेकिन महिला की मौत कोविड संक्रमण से नहीं हुई है, बल्‍कि मल्‍टीऑर्गन फैल होने से हुई है।

पेट में दर्द के इलाज के लिए आई थी : महिला अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर आई थी, उसका किडनी से संबंधित बीमारी का इलाज किया जा रहा था, लेकिन जांच में वह कोरोना पॉजिटिव मिली और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं 2 अन्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक शख्‍स देवास का रहने वाला है। इनमें एक युवक है जबकि, दूसरी बुजुर्ग महिला है। दोनों को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। दोनों को अलग-अलग बीमारियां हैं। इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव महिला जो कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थी। उसकी इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। जबकि युवक का इलाज चल रहा है। युवक मूल रूप से देवास का रहने वाला है।

इंदौर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने देवास स्वास्थ विभाग को जानकारी भेजी है। कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला तैनात है। युवक के परिवार के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। कोविड पॉजिटिव युवक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Weather Update: मौसम का मिजाज, असम में तेज बारिश से सड़कें लबालब, कई राज्यों में गर्मी की तपन