रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Fake message of pipe bombs planted in Air India's Delhi Indore Mumbai flight
Last Updated : बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (10:53 IST)

Air India की दिल्ली इन्दौर मुंबई उड़ान में पाइप बम रखे होने का फर्जी संदेश, मामला दर्ज

air India
इंदौर (एमपी)। एयर इंडिया की दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली उड़ान में पाइप बम रखे होने का फर्जी संदेश सोशल मीडिया पर डालने को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।ALSO READ: Air India Express के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग
 
एरोड्रम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने एयर इंडिया के एक स्थानीय अधिकारी की शिकायत के हवाले से बताया कि सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के एक खाते पर मंगलवार शाम 5 बजकर 8 मिनट पर धमकीभरा संदेश डाला गया कि इस एयरलाइन की उड़ान संख्या एआई-636 में पाइप बम रखा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से आई यह उड़ान अपराह्न 4 बजकर 38 मिनट पर ही इंदौर से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी थी।ALSO READ: विमानों में बम की धमकियों पर सोशल मीडिया कंपनियों को चेतावनी
 
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ान में पाइप बम रखे होने का संदेश हमारी जांच में फर्जी साबित हुआ। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर धमकीभरा संदेश डालने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) (पहचान छिपाकर आपराधिक धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Share bazaar: Diwali से पहले घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट, Sensex 367 और Nifty 129 अंक