Air India Express के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग
Air India Express plane threatened with bombing : एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के एक विमान को मंगलवार को बम (bombing) से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद उत्तरप्रदेश के अयोध्या हवाई अड्डे (Ayodhya airport) पर उसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
असत्यापित सोशल मीडिया खाते से धमकी मिली : 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि कुछ अन्य संचालकों के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस को एक असत्यापित सोशल मीडिया खाते से धमकी मिली। जवाब में सरकार द्वारा नियुक्त बम के खतरे का आकलन वाली समिति के निर्देशानुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए। उड़ान सुरक्षित रूप से उतर गई और सभी अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही विमान को उड़ाने के लिए मंजूरी दी जाएगी।
ALSO READ: न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली किया गया डायवर्ट
अधिकारी ने शाम 4 बजे बताया कि पहले इसे अपराह्न 2 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरनी थी, लेकिन अब इसे शाम 5 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। अयोध्या धाम स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन इस साल के प्रारंभ में शुरू किया गया था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta