• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mumbai road rage murder mob beats man dies
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (14:06 IST)

Mumbai में भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली जान, बचाने के लिए ऊपर लेटी मां, हाथ जोड़ते रहे पिता, ओवरटेकिंग का था विवाद

mumbai road rage
Mumbai road rage murder : मुंबई के गोरेगांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद में भीड़ ने पीट पीटकर एक युवक की हत्‍या कर दी। इस दौरान मृतक की मां बेटे को बचाने के लिए बेटे पर लेट गई। पिता हाथ जोड़कर बेटे की जान की भीख मांगते रहे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
घटना मुंबई के गोरेगांव इलाके की है। जहां ओवरटेकिंग को लेकर हुई झड़प के बाद आकाश मैण नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार घटना के समय युवक का परिवार भी वहां मौजूद था। युवक अपनी बाइक पर सवार था। तभी एक ऑटो वाले ने ओवर टेक किया। 34 वर्षीय आकाश मैण की ऑटो रिक्शा चालक से कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

मुंबई की डिंडोशी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने सभी को 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

झकझोर देगा वीडियो : इस घटना को लेकर वायरल हो रहा वीडियो दिल को झकझोर देने वाला है। दिंडोशी पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताय कि मृतक का नाम आकाश है। आकाश का रास्ते में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसी बीच लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट होते देख मौके पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने भी मृतक पर हाथ साफ किया।

मिन्‍नतें मांगते रहे मां-बाप लेकिन : लोग जब आकाश को बुरी तरह से पीट रहे थे, तब उसकी मां और उसके पिता बचाने के लिए आए। पिता जहां हाथ जोड़कर बेटे की जान की भीख मांग रहा थे तो वहीं बेटे को बचाने के लिए मां उसके ऊपर लेट गई, ताकि उसके बेटे को मार न लगे, लेकिन इस दौरान उग्र भीड़ ने फिर भी उसे मारना नहीं छोड़ा। वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि हाथ-पैर जोड़ रहे बुजुर्ग पिता पर भी लोगों ने हाथ साफ किया। वह लोगों से काफी मिन्नत कर रहा था, लेकिन लोग उसके बेटे को पीटे जा रहे थे और अंत में आकाश की मौत हो गई। मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। युवक का मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
जियो के 2 नए 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च