गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. Where is shivsena mla shrinivas vanaga
Last Updated : बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (10:07 IST)

कहां हैं शिवसेना विधायक श्रीनिवास वनगा, टिकट कटने के बाद हुए लापता

shrinivas vanga
Maharashtra election news : महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने से नाराज पालघर से शिवसेना के मौजूदा विधायक श्रीनिवास वनगा लापता हैं। परिवार पिछले 3 दिनों से उन्हें तलाश रहा है। हालांकि वनगा के परिवार ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
 
पालघर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार सुबह बताया कि अभी कोई जानकार नहीं है कि वनगा कहां हैं। वह सोमवार शाम से ही संपर्क में नहीं हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। उन्होंने वनगा की मानसिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी।
 
शिवसेना द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज वनगा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का साथ देकर तथा उनकी पार्टी में शामिल होकर बड़ी गलती की है। वनगा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
 
शिवसेना में विभाजन के बाद श्रीनिवास वनगा ने शिंदे का समर्थन किया था। उन्हें पार्टी द्वारा इस सीट से पुन: नामांकित किए जाने की उम्मीद थी। पार्टी ने पूर्व सांसद राजेंद्र गावित को इस सीट से टिकट दिया है। राजेंद्र ने भी जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह के दौरान शिंदे का साथ दिया था। 
 
वनगा के लापता होने से पहले उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी मानसिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी और बताया था कि उन्होंने न केवल उनसे बातचीत करना और खाना खाना बंद कर दिया है बल्कि वह रो भी रहे हैं और अपने जीवन को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दे रहे हैं।
 
ऐसा बताया जा रहा है कि विधायक की स्थिति के बारे में जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने वनगा की पत्नी से संपर्क किया था और उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके पति को महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य के रूप में भूमिका देने पर विचार किया जाएगा।
 
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।
ये भी पढ़ें
नागपुर सेंट्रल से क्यों नामांकन नहीं भर सका VBA प्रत्याशी, कांग्रेस को कैसे होगा फायदा?