गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Depressed son murdered his mother by slitting her throat with a sickle
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (10:05 IST)

डिप्रेशन में चल रहे बेटे ने मां की दरांते से गला काटकर हत्या कर दी

इंदौर के लसूड़िया के कैलोद हाला क्षेत्र की घटना

डिप्रेशन में चल रहे बेटे ने मां की दरांते से गला काटकर हत्या कर दी - Depressed son murdered his mother by slitting her throat with a sickle
Indore Crime News: इंदौर के लसूड़िया के कैलोद हाला (Kailod Hala) में 55 साल के बेटे ने 75 वर्षीय वृद्ध मां की दरांते (slitting) से गला काटकर हत्या कर दी और फिर पास के कमरे में छिप गया। पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है। एक दूसरी खबर में राजेंद्र नगर में रंगपंचमी पर रंग लगाने के विरोध में बदमाशों ने एक युवक को चाकू घोंप दिया था। 2 दिन बाद उसने दम तोड़ दिया है। पुलिस पहले ही 2 आरोपियों को जेल भेज चुकी है, अब हत्या की धाराएं बढ़ाई गई हैं।

 
मां के गले पर दरांते से कई वार किए : लसूड़िया थाने के एसआई घनश्याम मिश्रा के अनुसार बुधवार दोपहर रतन बाई शर्मा, उनका बड़ा बेटा गोपाल शर्मा और गोपाल का भतीजा बैठे हुए थे। कुछ देर बाद भतीजा बाहर चला गया। इसके बाद गोपाल ने अपनी मां के गले पर दरांते से कई वार किए जिससे पूरे कमरे में खून फैल गया। वृद्धा की गर्दन एक तरफ से आधी कटकर लटक गई। फिर आरोपी पास के कमरे में जाकर छिपकर बैठ गया। कुछ देर बाद छोटा भाई घर पहुंचा तो मां खून से सनी मृत हालत में मिली। उसने पुलिस को सूचना दी, तब तक उसने भाई को पकड़े रखा।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, सेंसेक्स और निफ्टी में रही जोरदार बढ़त