• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. Vegetable and Fruit Juices
Written By

स्वास्थ्यवर्द्धक है mixed फ्रूट्‍स और सब्जियों का ज्यूस, कई बीमारियों में है लाभदायी

स्वास्थ्यवर्द्धक है mixed फ्रूट्‍स और सब्जियों का ज्यूस, कई बीमारियों में है लाभदायी - Vegetable and Fruit Juices
Vegetable and Fruit Juice
 
गाजर- टमाटर, संतरा और चुकंदर प्रत्येक का रस 25 ग्राम नित्य दो माह तक पीने से चेहरे की छाया, दाग, मुंहासे दूर होकर चेहरा सुंदर और साफ हो जाता है।
 
लकवा- लकवा होने पर सेव, अंगूर और नाशपाती के रसों को समान मात्रा में मिलाकर पीना चाहिए। इससे लकवा ठीक हो जाता है। यह कुछ महीने पीना होगा। 
 
सिर दर्द- 10 औंस गाजर का रस और 6 औंस पालक का रस मिलाकर पीने से मुंहासे, श्वेत पदार्थ निकलना या ऐल्ब्युमिन, दमा, मधुमेह, सिरदर्द, अनिद्रा, यकृत रोग, आधे सिर दर्द के रोग ठीक हो जाते हैं।
 
वात रोग- 12 औंस गाजर का रस और 4 औंस पालक का रस मिलाकर पीने से रक्ताल्पता, हृदयशूल, दृष्टि वैषम्य, कम व अतिरक्तदाब, फोड़े-फुंसी, ब्राइट्स डिजीज, कैंसर, श्वासनली शोथ, मोतियाबिंद, जुकाम लगना, कब्ज, नेत्र रोग, गल-गण्ड, बवासीर, हर्निया, फ्लू, गुर्दे के रोग स्नायुविक और वात रोग ठीक हो जाते हैं।
 
कब्ज- पालक और लाल टमाटर का रस कच्चा पीने से मूत्र अधिक आता है, कब्ज दूर होती है।
 
सांस में बदबू- 8 औंस गाजर का रस, 4 औंस पालक का रस, 4 औंस ककड़ी का रस मिलाकर पीने से सांस में बदबू आना ठीक हो जाता है।
 
मोटापा- 1 नीबू गर्म पानी में प्रातः पीएं। इसके बाद 12 औंस गाजर का रस और 4 औंस पालक का रस मिलाकर पीएं। इससे मोटापा कम होता है।