1. सुबह 8:30 तक पूजा और नाश्ता
2. सुबह 9 से 10 रामायण
3. सुबह 10 से 11 झाडू पोछा
4. सुबह 11 से 12 दोपहर का खाना बनेगा
5. दोपहर 12 से 1 बजे तक महाभारत
6. दोपहर 1 से 2 तक खाना पीना
7. फिर 2 से 4 सोना
8. फिर 4 से 5 चाय नाश्ता
9. फिर 5 से 6 रात का खाना बनेगा
10. फिर 6 से 7 पूजा और आरती
11. फिर 7 से 8 महाभारत
12. फिर 8 से 9 खाना पीना
13. फिर 9 से 10 रामायण
14. फिर 10 बजे सोना
Lock down के लिए विशेष पैकेज
2. लॉकडाउन के कारण 5 दिन से घर पर बैठा हूं, पत्नी कई बार आते-जाते बोल चुकी है- पता नहीं यह बीमारी कब जाएगी??
समझ नहीं आता
कि वह मुझे बोल रही है या कोरोना को?
3. हम भारतीयों के लिए विशेष विचारणीय फ़ैसला :- हम चाइना की झालर, पिचकारी बंद करने चले थे, सालों ने हमारी कचौड़ी, जलेबी, छोले भटूरे,समोसे सब खाना बंद करवा दिया,कंजर कहीं के. ..
4. कृपया पुलिस द्वारा की जा रही लट्ठ बाजी के वीडियो व्हॉट्सअप पर ना भेजें।
उसे देख कर घरवाली जबरदस्ती समान लाने बाहर भेजती
रहती है.....
5. आज अलमारी खोली तो देखा
सभी पेंट और शर्ट
एक दूसरे से बात कर रहे थे कि
अपने सेठ जी ॐ शांति.....तो नी हो गये क्या
तो टीशर्ट बोला : ना ना कही घूमने गए होंगे
यही बात मोजा औऱ रुमाल के कानों में गई
तो एक मोजा बोला
हमें लिए बिना तो जा ही नहीं सकते हम तो यहीं है
यह बात सुनकर नाईट ड्रेस का चड्डा बोला
भाइयों ऐसा कुछ नहीं है
अभी हमारी 24 घंटे की ड्यूटी लगी है
सभी ने राहत की सांस ली
6.आज कामवाली बाई पिछले काम के पैसे लेने आई, कुछ एडवांस भी मांग रही थी।
पत्नी बोली : तुझे पूरे पैसे दूंगी, लेकिन वापस काम पर जब आएगी तो ऐसे ही झाड़ू पोंछा लगाना देख कैसे चमक रहा है मेरा घर।
कामवाली : मरद का हाथ तो मरद का ही होता है न भाभी।